सफ़र देहरादून से छत्तीसगढ़

सफ़र देहरादून से छत्तीसगढ़, हे, मैं जानता हूँ की आप यह जानने के लिए बहुत ही उत्सुक होंगे की मेरा यह सफ़र देहरादून से छत्तीसगढ़ तक का सफ़र कैसा रहा ?

छत्तीसगढ़ भी एक पर्यटक स्थल में से एक माना जाता है वहां घूमने के लिए आपको कई स्थान मिलेंगे जैसे की: कैलाश गुफा, गंगरेल बांध, सिरपुर, बम्लेश्वरी मंदिर, नवागढ़ और भी ढेर सारी जगह है घूमने के लिए आप जो चाहे घूम सकते है, यहां का बम्लेश्वरी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है!